Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jul, 2023 03:02 PM

दिल्ली से पटना पहुंचते ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आरजेडी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजद के लोग भी लाठी खाए थे, उस समय तो हाय तौबा मचाया जा रहा था। जब...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): दिल्ली से पटना पहुंचते ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आरजेडी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजद के लोग भी लाठी खाए थे, उस समय तो हाय तौबा मचाया जा रहा था। जब आरजेडी के विधायक को विधानसभा में मार्शल के द्वारा पकड़-पकड़ के बाहर लाया जा रहा था, उस वक्त यही लोग मुख्यमंत्री को तानाशाह बोलते थे, लेकिन सत्ता बदलते ही उनके स्वर बदल गए।
"जो खुद दूसरे की कृपा पर मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उनका इस्तीफा क्या मांगना"
चिराग ने कहा कि जिस राज्य की सरकार उसकी नीतियों से असहमत होने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ लाठी चलाने का काम करती है और इतनी बर्बरता से लाठी चलाई जाती है कि उसमें एक व्यक्ति की जान चली जाए, यह कहां का न्याय है। जो लोग बार-बार लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं, क्या उनके लिए यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है? सही मायने में लोकतंत्र की खूबसूरती वहीं होती है, जहां सत्ता पक्ष के सामने विपक्ष अपनी बातों को मजबूती से रख सकें। चिराग ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग नहीं करते, क्योंकि जिनको जनता ने ही रिजेक्ट कर दिया हो, तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया और जो खुद दूसरे की कृपा पर मुख्यमंत्री बने हुए हैं उनका इस्तीफा क्या मांगना।
"बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पत्र मिला है"
वहीं एनडीए में शामिल होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पत्र मिला है। 18 तारीख को होने वाली एनडीए बैठक में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को एक अहम सहयोगी के तौर पर बुलाया है। आज पार्टी के तमाम बड़े साथियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि बैठक में जाना है या नहीं जाना है।