Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Oct, 2024 10:50 AM
देश आज महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को उनकी जयंती पर याद कर रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया। नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'x' पर लिखा,"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती...
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी 155 वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें भी सादर नमन किया।
नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'x' पर लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। बापू के आदर्श एवं उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं। हमें बापू के विचारों का अनुसरण करना चाहिए तथा उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल रहेगा, देश आगे बढ़ेगा।"
वहीं, 2 अक्टूबर को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। नीतीश कुमार ने शास्त्री को भी उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया। सीएम नीतीश ने ‘X’ पर एक ओर पोस्ट में लिखा, "सादगी और राष्ट्र प्रेम के उत्कृष्ट उदाहरण, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए।"