Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Nov, 2024 08:36 AM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बिहटा के विशुनपुरा में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 03 बच्चों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इससे मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल...
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बिहटा के विशुनपुरा में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 03 बच्चों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इससे मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बता दें कि बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार बच्चे घर लौट रहे थे। इस दौरान विष्णुपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।