'बापू की बात करते हैं, दिल में गोडसे को रखते हैं’, CM नीतीश पर फायर हुए तेजस्वी, कहा- वक्फ बोर्ड बिल पर समर्थन लें वापस

Edited By Harman, Updated: 27 Nov, 2024 02:24 PM

tejaswi fired at cm nitish

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी गांधी जी की बात करते हैं और दिल में गोडसे को बसा कर रखते हैं। यह सच्चाई है कि ललन सिंह जी ने वक्फ बोर्ड का खुलकर पार्लियामेंट में समर्थन किया...

पटना: बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी गांधी जी की बात करते हैं और दिल में गोडसे को बसा कर रखते हैं। यह सच्चाई है कि ललन सिंह जी ने वक्फ बोर्ड का खुलकर पार्लियामेंट में समर्थन किया कितना बड़ा मसला है, मुख्यमंत्री चुप्पी साथ कर बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आपके पास अभी भी समय है। आप अपनी गलती को सुधारिये।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा महागठबंधन के सभी लोगों ने सबसे ज्वलंत मुद्दा वक्फ बोर्ड को लेकर सवाल खड़ा किया है, लेकिन स्पीकर साहब ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। केंद्र सरकार द्वारा देश में नफरत फैलाने की पूरी तरीके से साजिश है। वक्फ बोर्ड का जो बिल लाया गया है वो पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसका विरोध हमने संसद में भी किया, विधानसभा में भी कर रहे हैं और सड़कों पर भी करेंगे। हम किसी भी हालत में इस बिल को पास नहीं होने देंगे। हालांकि यह मुद्दा जेपीसी में है। वहां हम लोग अपने दल की तरफ से मजबूत तरीके से बातों को रख रहे हैं। सरकार का एकमात्र एजेंडा है कि हिंदू मुसलमान में नफरत फैलाना और इस देश की खूबसूरती ही डाइवर्सिटी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए। सम्राट चौधरी ने आरक्षण की बात पर सदन में झूठा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 1990 से 2004 तक हम लोगों ने कोई आरक्षण नहीं दिया है। सम्राट चौधरी तो हम ही लोग की पार्टी में थे। उनको कम से कम जानकारी होनी चाहिए कि लालू जी और राबड़ी जी की सरकार में कितने लोगों को आरक्षण दिया गया। उनको इतिहास पता होना चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!