"जाति आधारित गणना की राह CM नीतीश ने दिखाया, अब देश ने अपनाया", JDU ने कहा- विपक्ष जबरन श्रेय लेने का कर रहा पाखंड

Edited By Harman, Updated: 02 May, 2025 09:00 AM

cm nitish showed the way of caste based census  jdu

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने  कहा कि जातीय गणना जैसे ऐतिहासिक कदम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार से हुई और आज वही सोच और संकल्प राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा रहा है।

Caste Census: जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने  कहा कि जातीय गणना जैसे ऐतिहासिक कदम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार से हुई और आज वही सोच और संकल्प राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा रहा है। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संबोधित किया। 

जातीय जनगणना का निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

इस दौरान कुशवाहा ने पत्रकारों को संबोधित कर राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना का निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया तथा बिहार से इसकी नींव रखने के लिए नीतीश कुमार को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह समस्त बिहारवासियों के लिए गर्व का विषय है कि जातीय गणना जैसे ऐतिहासिक कदम की शुरुआत नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार से हुई। आज वही सोच और संकल्प राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा रहा है। 

 "विपक्ष जबरन श्रेय लेने का कर रहा पाखंड"

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कहा कि नीतीश कुमार ने जो रास्ता दिखाया, अब देश ने अपनाया है। इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष जबरन श्रेय लेने का पाखंड कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इसकी पहल और बिहार में इसका संपूर्ण नेतृत्व नीतीश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विपक्ष की भूमिका मात्र समर्थन देने तक सीमित रही है,जबकि इस ऐतिहासिक निर्णय की शुरुआत और क्रियान्वयन दोनों नीतीश सरकार द्वारा किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि समर्थन देने और किसी पहल की शुरुआत करने में गहरा अंतर होता है।      

इस मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्रफ, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!