Edited By Mamta Yadav, Updated: 14 Dec, 2024 01:18 AM
![bihar news ips vinay kumar gets the command of bihar police](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_01_15_399512154dgp-ll.jpg)
बिहार सरकार ने पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए आलोक राज को डीजीपी पद से हटा दिया है। गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी...
Bihar News: बिहार सरकार ने पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए आलोक राज को डीजीपी पद से हटा दिया है। गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है। विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात थे। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे।
बता दें कि डीजीपी का प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह-अध्यक्ष बनाया गया है। आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी। फिलहाल उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। जितेंद्र सिंह गंगवार को विजिलेंस के नए डीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।
गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि विनय कुमार को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बिहार के पद पर तैनात किया जाता है। उनका कार्यकाल दो वर्ष तब तक के लिए अनुमान्य किया जाता है