Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2024 04:04 PM
आज बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, विशेष सचिव डॉ....
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, विशेष सचिव डॉ. विरेन्द्र प्रसाद यादव समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान प्रेम कुमार ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 45.00 लाख मे.टन के विरूद्ध निर्धारित अवधि तक कुल 6995 समितियों के माध्यम से 3.72 लाख किसानों से 30.79 लाख मे.टन धान की अधिप्राप्ति किया गया तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में 6799 करोड़ रुपये उनके खाते में भुगतान किया जा चुका है। प्रेम कुमार ने कहा कि अधिप्राप्त धान के विरूद्ध राज्य खाद्य निगम को 19.52 लाख मे.टन (93.26%) चावल की आपूर्ति की जा चुकी है। समितियों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से प्रबंधकीय अनुदान मद में विगत वर्ष 141 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, जबकि इस वर्ष अब तक 46 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। सहकारी समितियों में भंडारण क्षमता का सृजन राज्य के सहकारी समितियों में 7056 गोदाम निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे 15.67 लाख एम.टी. भंडारण क्षमता का सृजन हो चुका है।
300 प्रखंडो में हुआ प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों का गठन
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त वर्ष 2023-24 में 169 करोड़ की लागत से 325 गोदाम निर्माण का कार्य प्रगति में है। वर्ष 2024-25 में 205 गोदाम का चयन कर गोदाम निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इससे 2.36 लाख एम.टी. भंडारण क्षमता का सृजन हो सकेगा। प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना योजनान्तर्गत राज्य के 20 जिलों के 300 प्रखंडो में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है, जिसमें 41,728 सब्जी उत्पादक किसान सदस्य बन चुके हैं। पटना, तिरहुत एवं मिथिला सब्जी संघों द्वारा योजना के प्रारंभ (मार्च 2019) से अब तक 74,251 एम.टी. के सब्जी व्यवसाय से 130 करोड़ रुपए का टर्नओवर प्राप्त किया गया है।