Edited By Ramanjot, Updated: 17 Oct, 2024 02:41 PM
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बस स्टैंड के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कोपा थाना क्षेत्र के स्कूल का एक वैन और एक कार गैरेज में बनने के लिए सड़क किनारे लगा था। अपराधियों ने बुधवार की देर रात उसमें आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल...
छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक स्कूल वैन और कार में आग लगा दी। वहीं घटना पेट्रोल पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बस स्टैंड के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कोपा थाना क्षेत्र के स्कूल का एक वैन और एक कार गैरेज में बनने के लिए सड़क किनारे लगा था। अपराधियों ने बुधवार की देर रात उसमें आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां उसके द्वारा आग बुझाने की कोशिश करने के साथ ही अग्निशमन की टीम को बुलाया गया।
अग्निशमन की टीम ने उक्त स्थान पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल पंप एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकालकर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।