Edited By Harman, Updated: 14 Nov, 2024 10:09 AM
अररिया के एक गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। साथ ही नशे के इस धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अररिया: अररिया के एक गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। साथ ही नशे के इस धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अररिया पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरवा चौक के पास एक खाद गोदाम में नशीले पदार्थों की भारी खेप मौजूद है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 4500 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय मनीष कुमार पोद्दार उर्फ मंटू कुमार, 25 वर्षीय ललन कुमार और 22 वर्षीय पंकज कुमार यादव उर्फ भानु कुमार के रूप में हुई है।
साथ ही पुलिस ने बताया कि छापेमारी में पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक ट्रक और एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है। जोकीहाट थाने में गिरफ्तार अभियुक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि यह कफ सिरप कहाँ से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था। साथ ही, इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।