बिहार में सरकारी पैसे से खरीदी गई बकरियां चोरी, फर्जी पुलिस बनकर घरों में घुसे बदमाश; बकरियां चुराकर हुए फरार

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Dec, 2025 04:24 PM

goat stolen by fake police in samastipur purchased with government money

Samastipur goat theft: चोरी की गई बकरियां उन महिलाओं की थीं जो जीविका समूह से जुड़ी हैं। सरकार द्वारा मिली 10-10 हजार की सहायता राशि से उन्होंने बकरी पालन शुरू किया था। अब बकरियां चोरी होने से उनकी आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो गया है।

Samastipur goat theft: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की वर्दी पहनकर बकरी चोरी करने वाला गिरोह तेजी से सक्रिय हो गया है। यहां नकली पुलिस बनकर घर में घुसे बदमाश बकरी चोरी कर फरार हो गए। इस अनोखी वारदात ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैला दिया है।  

घटना विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेश्वरपुर दक्षिण पंचायत की है। बताया जा रहा है कि तड़के 3 बजे वार्ड नंबर 9 में चार बदमाश बोलेरो गाड़ी से पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि वे शराब कारोबारियों की खोज में आए हैं। ग्रामीणों को हथियार दिखाकर डराया और इसी दौरान दो घरों से छह बकरियां लेकर फरार हो गए। पीड़ित चंपा देवी के घर से चार बकरियां, जबकि पशुपालक संजीत कुमार के घर से दो बकरियां चोरी हुईं। 

ग्रामीण भयभीत, बोलेरो में बैठकर भागा गैंग 

गांव वालों के मुताबिक, बदमाशों ने पुलिस की तरह रूखे अंदाज में पूछताछ की, जिससे लोग डर गए। इस बीच गिरोह ने तेजी से बकरियां उठाकर बोलेरो में डालीं और हथियार लहराते हुए फरार हो गया। 

जीविका समूह की महिलाओं पर आर्थिक संकट

चोरी की गई बकरियां उन महिलाओं की थीं जो जीविका समूह से जुड़ी हैं। सरकार द्वारा मिली 10-10 हजार की सहायता राशि से उन्होंने बकरी पालन शुरू किया था। अब बकरियां चोरी होने से उनकी आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो गया है। 

पुलिस गश्त और ग्रामीण सुरक्षा पर गंभीर सवाल 

इस पूरी घटना ने पुलिस गश्त और ग्रामीण सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं स्थानीय थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और ऐसे गिरोहों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि शराबबंदी के नाम पर नकली पुलिस अब ठगी और चोरी का नया तरीका अपना रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!