Edited By Ramanjot, Updated: 09 Dec, 2025 05:24 PM

दानापुर इलाके में पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मैगजीन के साथ दो युवा अपराधियों को धर दबोचा। साथ ही दो नाबालिग अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया। ये
Danapur Crime News: दानापुर इलाके में पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मैगजीन के साथ दो युवा अपराधियों को धर दबोचा। साथ ही दो नाबालिग अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया। ये सभी एक ई-रिक्शा पर सवार होकर तकियापर की ओर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देश पर दानापुर थाना प्रभारी ने त्वरित छापेमारी की। गोला रोड स्थित तीखा मोड़ के पास पुलिस ने ई-रिक्शा को घेराबंदी कर रोका। तलाशी में एक देशी पिस्टल, उसकी मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, तीन मोबाइल फोन और ई-रिक्शा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोनू कुमार (20 वर्ष), पिता मुनारिक राय, निवासी व्यापुर (मनेर थाना क्षेत्र) और मणि कुमार (19 वर्ष), पिता पप्पू साव, निवासी गोला रोड (दानापुर) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ दानापुर थाना में कांड संख्या 1253/25 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)A/26/35 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का मानना है कि ये युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई और गैंग वार की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।