Edited By Ramanjot, Updated: 07 Dec, 2025 10:41 AM

Araria Road Accident: पुलिस सूत्रों ने बताया कि अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़ियाबाड़ा घलथर चौक के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी, पु्त्र सहित सात लोग गंभीर...
Araria News: बिहार में अररिया जिले के अररिया थाना क्षेत्र में शनिवार को दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़ियाबाड़ा घलथर चौक के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी, पु्त्र सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर पंचायत के लक्ष्मीपुर पुरन्दाहा वार्ड संख्या तीन निवासी मोहम्मद नसीम (40) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।