STF ने की बड़ी कार्रवाई: समस्तीपुर बैंक डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 3.4 किलो सोना और नकदी बरामद

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Dec, 2025 09:43 PM

most wanted criminal arrested bihar

समस्तीपुर पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर ब्रांच में हुई करोड़ों की डकैती का एक और बड़ा आरोपी गिरफ्तार किया है।

Samastipur Bank Robbery: समस्तीपुर पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर ब्रांच में हुई करोड़ों की डकैती का एक और बड़ा आरोपी गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से धर दबोचा गया। आरोपी के पास से 374 ग्राम सोना, 2 लाख नकद और लूट से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

7 मई की डकैती: बैंक कर्मचारी और ग्राहक बने थे बंधक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर में 07 मई 2025 को 6–7 सशस्त्र अपराधियों ने घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया था। अपराधी 15 लाख 2 हजार 791 रुपये, सोना, मोबाइल और बैंक के दस्तावेज लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 113/25 दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम और STF लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी।

PunjabKesari

कुख्यात “धर्मा” ने कुबूला अपराध, घर से मिली भारी बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा ने पूछताछ में अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की। स्वीकारोक्ति के आधार पर उसके वैशाली स्थित घर में छापेमारी की गई, जहां से—

  • सोने के हार – 2 पीस
  • सोने के कंगन – 16
  • सोने का ब्रासलेट – 1
  • सोने की चूड़ी – 4
  • पिघला हुआ सोना – 4 पीस
  • कुल वजन: 374.574 ग्राम सोना
  • नकद 2 लाख रुपये

बरामद किए गए। धर्मा लूट का पैसा जमीन खरीदने और घर बनाने में लगा रहा था।

कई राज्यों में फैला क्राइम नेटवर्क, 3.4 किलो सोना पहले ही बरामद

अब तक इस केस में कुल 3 किलो 420 ग्राम 186 मिलीग्राम सोना, 2.19 लाख रुपये, 2 मोबाइल, बैंक के दस्तावेज, लूट में उपयोग वाहनों और हथियारों की बरामदगी हो चुकी है। पुलिस अब भी अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए है।

14 से ज्यादा संगीन मामलों में रहा है आरोपी

धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा पर पहले से ही हत्या, लूट, डकैती, हथियार अधिनियम, अपहरण, जबरन वसूली जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। वह समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय और सारण जिलों में कई FIR का वांछित अपराधी रहा है।

STF और पुलिस की टीम में शामिल अधिकारी

  • पु०नि० शिव कुमार यादव
  • STF बिहार टीम
  • थानाध्यक्ष अजीत कुमार
  • पु०अ०नि० वत्स राहुल राजहंश
  • सिपाही पिंटु कुमार और अभय कुमार

विशेष टीम की तत्परता और तकनीकी निगरानी के कारण बिहार की हाल की सबसे हाई-प्रोफाइल बैंक डकैती में बड़ी सफलता मिली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!