Edited By Ramanjot, Updated: 21 Dec, 2024 12:17 PM
पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि नाका नंबर दो के समीप अलुवा पोखर मुहल्ला में स्थित एक पेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत तेज थी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्त के...
Darbhanga: बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम पेंट के गोदाम में आग लगने से लाखों रूपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। हालांकि, जिस वक्त यह घटना हुई उस समय गोदाम के अंदर कोई नहीं था, जिस वजह से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई।
पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि नाका नंबर दो के समीप अलुवा पोखर मुहल्ला में स्थित एक पेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत तेज थी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आग किन कारणों से लगा है और कितने रुपए का नुकसान हुआ है, फिलहाल यह बताना मुश्किल है। गोदाम के मालिक पेंट विक्रेता मोनू पूर्व ने बताया कि 7:30 बजे शाम के करीब अचानक गोदाम में आग लग गई और गोदाम में रखा पेंट और थिनर जल गया है।