Edited By Harman, Updated: 30 Dec, 2024 01:42 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को बेहद शर्मनाक व निंदनीय बताया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने आज यानी सोमवार (30 दिसंबर) को 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "BPSC अभ्यर्थियों पर बिहार की NDA...
नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को बेहद शर्मनाक व निंदनीय बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज यानी सोमवार (30 दिसंबर) को 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "BPSC अभ्यर्थियों पर बिहार की NDA सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज व अमानवीय अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया गया है।"
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,"युवाओं पर तानाशाही का डंडा चलाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। भाजपा वालों ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल बिछा रखा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पिछले 7 सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं। BPSC परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जब धांधली पकड़ी जाती हैं तो भाजपा निर्लज्जता से इनकार करती है या युवाओं पर लाठियां बरसाकर उनका मुंह बंद करवाना चाहती है।"
बता दें कि बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछारें की और हल्का बल भी प्रयोग किया। साथ ही प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज यानी सोमवार को राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहंचे। पप्पू यादव ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की मांग को उनके सामने रखा। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल महोदय ने आश्वासन दिया है कि वह हर विषय की जांच करेंगे।