गर्भाशय की जगह डॉक्टरों ने निकाल लिए थे महिला के दोनों गुर्दे, आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 विशेष दल गठित

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Sep, 2022 02:36 PM

doctors had removed both kidneys of woman search for accused continues

तीन बच्चों की मां पीड़िता सुनीता देवी 15 सितंबर से पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में डायलिसिस पर है। पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर के बरियारपुर इलाके में एक अनधिकृत नर्सिंग होम शुभकांत क्लिनिक...

पटना/मुजफ्फरपुरः बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला के दोनों गुर्दे कथित तौर पर निकालने के मामले में एक निजी नर्सिंग होम के मालिक और एक चिकित्सक को पकड़ने के लिए तीन विशेष दलों का गठन किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

गर्भाशय की जगह निकाल दिए गुर्दे 
तीन बच्चों की मां पीड़िता सुनीता देवी 15 सितंबर से पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में डायलिसिस पर है। पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर के बरियारपुर इलाके में एक अनधिकृत नर्सिंग होम शुभकांत क्लिनिक में उसके दोनों गुर्दे कथित तौर पर निकाल लिए गए थे, जहां तीन सितंबर को उसकी गर्भाशय निकालने की सर्जरी हुई थी। हालांकि, सरकारी आईजीआईएमएस के चिकित्सकों ने कहा कि उसके दोनों गुर्दे निकाल लिए गए हैं या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए और जांच की जरूरत है। 

सर्जरी के बाद पेट दर्द से रही पीड़ित 
सकरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सरोज कुमार ने कहा, ‘‘गर्भाशय हटाने की सर्जरी के बाद, वह पेट दर्द से पीड़ित रही। आखिरकार वह सात सितंबर को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) गई। जांच करने के बाद एसकेएमसीएच के चिकित्सकों ने उसके परिवार को बताया कि उसके दोनों गुर्दे निकाल लिए गए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों शुभकांत क्लिनिक के मालिक पवन कुमार और आर के सिंह को पकड़ने के लिए तीन विशेष दलों का गठन किया गया है। आरोपियों के नीम हकीम होने का संदेह है।'' आईजीआईएमएस में सुनीता का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत बेहद नाजुक है।

आईजीआईएमएस में वृक्क विज्ञान (नेफ्रोलॉजी) और गुर्दा प्रतिरोपण विभाग के प्रमुख डॉ. ओम कुमार ने कहा, ‘‘वह नियमित डायलिसिस पर है और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उसकी स्थिति में सुधार होने पर उसे गुर्दा प्रतिरोपण से गुजरना होगा। उसकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।'' आईजीआईएमएस में मूत्र विज्ञान (यूरोलॉजी) विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश तिवारी ने हालांकि कहा कि उनके दोनों गुर्दे निकाले गए हैं या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए और जांच की जरूरत है। आईजीआईएमएस के प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा ने कहा कि राज्य सरकार ने सुनीता के परिवार को उनके इलाज का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!