Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 11:02 AM

Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से...
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भालपट्टी थाना इलाके में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 27 पर अयूब नगर के समीप की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर अयूबनगर चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और एक ई रिक्शा चालक शामिल है। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों की पहचान संजिदा खातून, फिरोजा खातून एवं ई रिक्शा चालक विकास मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घायल महिला नदीमा खातून (45) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।