Edited By Ramanjot, Updated: 21 Dec, 2024 03:43 PM
#kisanaokaprotest #msp #kisanokadard #kisan #sasaram
रोहतास जिले के समाहरणालय के सामने किसान महासंघ से जुड़े लोग बेमियादी धरना दे रहे हैं। प्रशासन की तरफ से किसान महासंघ से जुड़े लोगों को धरना स्थल से जबरन हटा दिया गया था। उनके टेंट...
रोहतास: रोहतास जिले के समाहरणालय के सामने किसान महासंघ से जुड़े लोग बेमियादी धरना दे रहे हैं। प्रशासन की तरफ से किसान महासंघ से जुड़े लोगों को धरना स्थल से जबरन हटा दिया गया था। उनके टेंट पंडाल को भी जब्त कर लिया गया था। इसके बाद धरने पर बैठे किसान समाहरणालय के पास स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे धरणा देना शुरू कर दिया है। किसान महासंघ के नेता रामाशंकर सरकार ने बताया कि 11 नवंबर से ही यह धरना कार्यक्रम चल रहा है....