बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग... एक की मौत, कई अन्य घायल
Edited By Nitika, Updated: 14 Sep, 2022 11:43 AM

बिहार के बेगूसराय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों की ओर किए गए फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों की ओर किए गए फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि परबरौनी थाना के पास से लेकर बछवारा तक मंगलवार को दिन में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पांच से अधिक लोगों को गोली मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल है । वहीं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम दो बाइक सवार बदमाशों ने जिले में दहशत फैलाने के लिए ऐसा काम किया है, जो अभी मेरे जानकारी में आया है।
बता दें कि घटना में एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है और 7 अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिले के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।