BPSC Protest: छात्र संसद लगाने के मामले में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर समेत 6-7 सौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

Edited By Mamta Yadav, Updated: 30 Dec, 2024 02:56 AM

fir lodged against 6 7 hundred people including jansuraj s architect pk

पटना जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के गांधी मैदान में छात्र संसद लगाये जाने के मामले में जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 नामजद और छह-सात सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Patna News: पटना जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के गांधी मैदान में छात्र संसद लगाये जाने के मामले में जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 नामजद और छह-सात सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
PunjabKesari
पटना जिला प्रशासन की ओर से रविवार को मीडिया में जारी बयान में कहा गया है कि 28 दिसंबर को अपराह्न 05:30 बजे जन सुराज पार्टी ने गांधी मैदान, गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन के लिये सूचना दी थी, जिसे जिला प्रशासन ने नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया था। फिर भी आज जनसुराज पार्टी ने गांधी मूर्ति के समीप अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाया तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की। इसके बाद इनके द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया तथा सड़क जाम कर दिया गया। वहां पर कर्तव्य पर मुस्तैद दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का–मुक्की भी की गई। साथ ही इन लोगों के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउड स्पीकर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। प्रशासन द्वारा बार–बार अनुरोध के बाद भी इन लोगों के द्वारा प्रशासन के दिशा–निदेशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था भंग किया गया। जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तो जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़ कर निकल लिया गया। उनलोगों के द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पाँच लोगों का डेलीगेशन भेजने की बात की गई, परंतु आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लोगों का नाम भी नहीं दिया गया।

अंत में लगभग 100 की संख्या में लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं थे। अतः प्रशासन द्वारा पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया तथा स्थिति को सामान्य किया गया। अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में 21 नामजद एवं 600 से 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानून-व्यवस्था को भंग करने के विरुद्ध सख़्त कार्यवायी की जाएगी।

इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
1.मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी)

2.रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक

3. निखिल मणि तिवारी

4. ⁠सुभाष कुमार ठाकुर

5. ⁠शुभम स्नेहिल

6. ⁠प्रशांत किशोर ( एवं 2 बाउंसर जो प्रशांत किशोर के साथ थे)

7. ⁠आनंद मिश्रा

8. ⁠आर के मिश्रा ( राकेश कुमार मिश्रा )

9. ⁠विष्णु कुमार

10. ⁠सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग)

सहित कुल 21 नामजद और 600–700 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!