Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 03:31 PM
#buxar #ganganadi #badhkasankat #floodcrisis
Buxar News: बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है....सबसे चिंताजनक बात ये है कि नदी का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। इससे आने वाले वक्त में हालात और...
Buxar News: बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है....सबसे चिंताजनक बात ये है कि नदी का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। इससे आने वाले वक्त में हालात और गंभीर हो सकती है। गंगा नदी में पानी बढ़ने का सीधा असर उसकी सहायक नदी कर्मनाशा पर भी देखने को मिल रहा है। कर्मनाशा नदी भी उफान पर है और उसका पानी चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग तक पहुंच गया है। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है। वहीं बनारपुर गांव के घरों में भी पानी घुस चुका है।बनारपुर में पानी इतना बढ़ गया है कि अब गांव से बाहर निकलने के लिए लोगों को नाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी का सबसे ज्यादा असर सिमरी प्रखंड के गांवों पर पड़ा है.....गंगौली, श्रीकांत राय का डेरा, बेनी लाल का डेरा, तवकल राय का डेरा और कोयला वीर बाबा का डेरा का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा दली का डेरा, लाल सिंह का डेरा, लक्ष्मी शंकर और रामदास राय का डेरा के सभी गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। वही ईटाढी प्रखंड के अतरौना रोड पर पानी चढ़ गया है। बाढ़ के पानी के चपेट में आने से से कई सौ एकड़ फसल भी बर्बाद हो गया है।