Edited By Nitika, Updated: 17 Mar, 2022 06:10 PM

बिहार में इंटर के परिणामों में इस बार लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज ने आर्ट्स में टॉप किया है।
पटनाः बिहार में इंटर के परिणामों में इस बार लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज ने आर्ट्स में टॉप किया है। संगम राज के पिता ई-रिक्शा चालक हैं। वहीं बेटे को मिली इस सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है।
आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज ने 482/500 (96.4%) अंकों के साथ टॉप किया है। संगम राज ने कहा कि मुझे यह बताने में बहुत गर्व हो रहा है कि मेरे पापा ई-रिक्शा चलाते हैं। पिता ने मेहनत और मजदूरी कर हमें पढ़ाया और इस लायक बनाया। वहीं संगम राज ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि मुझे बहुत गर्व हो रहा है यह बताने में कि मेरे पिता जी ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने मेहनत और मजदूरी कर हमें पढ़ाया और इस लायक बनाया। यदि हिम्मत और जुनून साथ रहे तो सफलता जरूर मिलेगी।
बता दें कि संगम राज गोपालगंज के कटघरवा मोहल्ले के वार्ड संख्या 7 निवासी जनार्दन साह के पुत्र हैं।संगम 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर है। उसकी इस सफलता से बड़े और छोटे भाई काफी खुश हैं। संगम के माता-पिता भी बेटे की सफलता से काफी खुश हैं। संगम का सपना आईएएस बनने का है।