Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 05:54 PM
#Begusarai #Bihar #Childlabor #laborday #Bihar #labordepartment
मजदूर दिवस को लेकर सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वही मजदूरों को सम्मान देने के लिए इस दिन सरकारी कार्यालय में छुट्टी भी रहती है लेकिन...
बेगूसराय: बाल मजदूरी करना अपराध है लेकिन क्या सरकारी स्तर पर वैसे बाल मजदूरों को आज तक चिन्हित किया जा सका है जो अपने घर की तंगहाली और परिजनों के पेट की आग बुझाने के लिए छोटी सी उम्र में मजदूरी करते हैं..बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में बाल मजदूरों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और बालपन का भविष्य दांव पर लगा है..