Edited By Ramanjot, Updated: 10 Oct, 2024 02:36 PM
केदार प्रसाद गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'विभाग हर घर तक रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना क्रियान्वित है। इस योजना के...
पटना: बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हर घर तक रोशनी पहुंचाने के लिए उनका विभाग प्रतिबद्ध है और वित्तीय वर्ष 2024-25 तक आठ लाख 76 हजार 210 लाइटें लगाए जाने की योजना है।
केदार प्रसाद गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'विभाग हर घर तक रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना क्रियान्वित है। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन तथा प्रत्येक पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर 10 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया जाना है। वित्तीय वर्ष 2024-25 तक आठ लाख 76 हजार 210 लाईट लगाया जाना है। शेष अगस्त, 2025 तक लगाया जाएगा। वर्तमान में तीन लाख 65 हजार 976 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के क्रियान्वयन से रात्रि में भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश उपलब्ध हो सकेगा तथा अतिरिक्त बिजली खपत के लिए परम्परागत ऊर्जा के स्रोत पर निर्भरता कम हो सकेगी।
मंत्री ने कहा, सोलर स्ट्रीट लाईट की निगरानी, अनुश्रवण एवं सतत रख-रखाव के लिए केन्द्रीयकृत अनुश्रवण व्यवस्था (सीएमस)अतिरिक्तविकसित किया जा रहा है। सीएमएस के द्वारा प्रत्येक अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थिति से संबंधित जानकारी वार्ड स्तर/ग्राम पंचायत स्तर/प्रखंड स्तर/जिला स्तर पर एवं सामूहिक रूप से राज्य स्तर पर एक डैशबोर्ड पर देखा जा सकता है। इससे राज्य में अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाईट को कार्यरत रखने के लिए महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी, जैसे सोलर स्ट्रीट लाईट के कार्यशील रहने एवं बंद/खराब होने के रियल टाइम समय का पता चल पाएगा। लाईट के कार्यशील अवधि का पता चल पाएगा। लाईट में खराबी आने पर, कारण का पता चल पाएगा। इस प्रकार सीएमएस प्रणाली से सोलर स्ट्रीट लाईट का रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ ससमय मरम्मती किया जा सकेगा एवं इसे सतत कार्यशील रखा जा सकेगा।