Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Oct, 2023 11:59 AM

शिक्षक बहाली परिणाम को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर भले ही प्रदर्शन कर रहे हो। इस प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार मेगा इवेंट करवाने जा रही है।...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): शिक्षक बहाली परिणाम को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर भले ही प्रदर्शन कर रहे हो। इस प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार मेगा इवेंट करवाने जा रही है। इसके लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान समेत पूरे बिहार में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

CM नीतीश समेत कई मंत्री होंगे शामिल
राजधानी पटना के गांधी मैदान में पटना वैशाली नालंदा एवं आसपास के जिलों के सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि सुदूरवर्ती जिलों में प्रमंडल स्तर पर एवं जिला स्तर पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री शामिल होंगे। वहीं अन्य जिलों में आयोजित समारोह में वहां के प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।

बता दें कि सरकार शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने को लेकर मेगा इवेंट पूरे राज्य में कर रही है और यह प्रचारित करने की कोशिश इस समारोह के माध्यम से करने जा रही है कि बिहार सरकार सरकारी नौकरी देने को लेकर गंभीर है और वह अपने वादे को पूरा कर रही है। गौरतलब हो कि 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 3:00 बजे सीएम नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसकी प्रक्रिया सरकार ने पूरी कर ली है।