Bihar Weather Alert: बिहार में लू का कहर! 31 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, IMD की चेतावनी- अगले 5 दिन जानलेवा गर्मी से बचें

Edited By Ramanjot, Updated: 10 May, 2025 07:31 AM

heat wave wreaks havoc in bihar yellow alert for heatwave in 31 districts

बिहार में मई की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूरज की तेज किरणों ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है।

Bihar Weather Alert : बिहार में मई की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूरज की तेज किरणों ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है। राज्य के 31 से ज्यादा जिलों में हीट वेव (Heatwave Alert in Bihar) और हॉट डे (Hot Day Warning) को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

हॉट नाइट्स भी बढ़ाएंगी बेचैनी

राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। हैरानी की बात यह है कि रात के समय भी राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में Hot Night Conditions की चेतावनी दी है, यानी रात में भी तापमान काफी ऊंचा रहेगा और गर्मी से निजात नहीं मिलेगी।

इन जिलों में लू का कहर संभावित (Heatwave Forecast Districts)

11 मई को जिन जिलों में तेज लू (Loo Alert in Bihar) चलने की संभावना है, वे हैं:

  • पश्चिम चंपारण
  • पूर्वी चंपारण
  • सीतामढ़ी
  • शिवहर
  • मधुबनी
  • नवादा
  • जमुई
  • बांका

इसके अलावा गया, गोपालगंज, वाल्मीकि नगर, खगड़िया और मोतिहारी जैसे जिलों में Extreme Heat Conditions पहले ही देखने को मिल रही हैं। शुक्रवार को गोपालगंज में तापमान 41.6°C, गया में 40.8°C और खगड़िया में 40.7°C रिकॉर्ड किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!