बिहार में ठंड का तांडव शुरू: आज से शीतलहर का कहर, घना कोहरा और कंपकंपाती रातें – IMD का रेड अलर्ट!

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2025 05:46 AM

imd weather forecast bihar

बिहार में ठंड का असर दिन-ब-दिन तेज़ होता जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए लगातार Cold Wave Alert जारी किया है। 15 दिसंबर से प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

Bihar Cold Wave Alert: बिहार में ठंड का असर दिन-ब-दिन तेज़ होता जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए लगातार Cold Wave Alert जारी किया है। 15 दिसंबर से प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। आने वाले सात दिनों तक रात और सुबह के समय तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी और कई जिलों में Dense Fog छाया रहेगा।

Dense Fog से बिगड़े हालात, विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमटने की आशंका

घने कोहरे का असर अब सड़क, रेल और हवाई यातायात पर साफ दिखने लगा है। कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सुबह और देर रात सफर करना जोखिम भरा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में Visibility घटकर 50 मीटर तक पहुंच सकती है।

राजधानी पटना में AQI (Air Quality Index) भी चिंता का कारण बना हुआ है। एयरपोर्ट, वेटनरी कॉलेज और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता 151 से 333 के बीच रिकॉर्ड की गई है, जो Poor to Very Poor Air Quality की श्रेणी में आती है।

IMD Forecast: 17 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सारण, बक्सर, गया, भागलपुर समेत अधिकतर जिलों में रात और सुबह Moderate to Dense Fog बना रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान कई जिलों में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए Western Disturbance का असर 17 दिसंबर के बाद बिहार में देखने को मिलेगा। 22 दिसंबर के बाद राज्य में Severe Cold Wave, शीतलहर और Cold Day Conditions बनने की संभावना जताई गई है।

Health Advisory: लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सुबह और शाम ठंड से बचने के लिए घर के अंदर रहने और गर्म कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है। वहीं वाहन चालकों से कोहरे में Fog Lights का उपयोग करने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!