Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 06:30 PM

त्वचा का ढीलापन, झुर्रियां, रूखापन और बेजान चेहरा – ये सब उम्र बढ़ने के लक्षण हैं, लेकिन अगर 30-35 की उम्र में ही ऐसा दिखने लगा है तो मामला गंभीर है।
Anti Aging Foods Hindi: त्वचा का ढीलापन, झुर्रियां, रूखापन और बेजान चेहरा – ये सब उम्र बढ़ने के लक्षण हैं, लेकिन अगर 30-35 की उम्र में ही ऐसा दिखने लगा है तो मामला गंभीर है। ज्यादातर लोग महंगे क्रीम-पैक लगाते हैं, लेकिन असल वजह होती है शरीर में कुछ खास विटामिन्स की भयंकर कमी। ये तीन विटामिन्स आपकी त्वचा को अंदर से जवां रखते हैं – इनकी कमी पड़ते ही बुढ़ापा तेजी से चेहरा चढ़ाने लगता है।
1. विटामिन C – कोलेजन का पावरहाउस
विटामिन C शरीर में कोलेजन बनाने का मुख्य कच्चा माल है। इसकी कमी पड़ते ही त्वचा लूज पड़ने लगती है, झुर्रियां गहरी हो जाती हैं और चेहरा बेजान दिखने लगता है।
क्या खाएं (रोजाना 1-2 चीजें):
- आंवला (ताजा या जूस)
- संतरा, मौसंबी, कीवी
- शिमला मिर्च, ब्रोकली, स्ट्रॉबेरी
- टमाटर और नींबू का पानी
2. विटामिन E – त्वचा का नेचुरल मॉइश्चराइजर और एंटीऑक्सीडेंट
विटामिन E फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। कमी होने पर स्किन रफ, खुरदुरी और डल हो जाती है, जिससे उम्र ज्यादा लगने लगती है।
क्या खाएं:
- बादाम, अखरोट, काजू
- सूरजमुखी और कद्दू के बीज
- पालक, सरसों का साग
- एवोकाडो और ऑलिव ऑयल
रात को सोते समय 4-5 बूंद बादाम तेल चेहरे पर लगाएं – कमाल दिखेगा!
3. विटामिन A (रेटिनॉल) – स्किन रिपेयर का किंग
विटामिन A सेल टर्नओवर तेज करता है और पुरानी डेड स्किन हटाता है। कमी से फाइन लाइन्स, झुर्रियां और पिग्मेंटेशन बढ़ जाता है।
क्या खाएं:
- गाजर, शकरकंद, कद्दू
- पालक, मेथी, ब्रोकली
- आम, पपीता, अंडे की जर्दी
- दूध और दही