Edited By Ramanjot, Updated: 09 Dec, 2025 09:31 AM

बिहार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए पटना जिला शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी, निजी और प्राइवेक्ट स्कूलों के लिए नया टाइमिंग जारी कर दिया है।
School Timing Change: बिहार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए पटना जिला शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी, निजी और प्राइवेक्ट स्कूलों के लिए नया टाइमिंग जारी कर दिया है। आज से ही लागू इस आदेश के तहत कोई भी स्कूल सुबह 8 बजे से पहले नहीं खुल सकेगा। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।
ठंड और कोहरे में बच्चों की सेहत सबसे पहले
पिछले कुछ दिनों से पटना का न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है। सुबह के समय घना कोहरा और कुनकुनी हवा बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही थी। सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और सांस की तकलीफ के केस तेजी से बढ़ रहे थे। इसी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तुरंत प्रभाव से सभी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे या उसके बाद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में साफ लिखा है – “कोई भी स्कूल, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, सुबह 8 बजे से पहले गेट नहीं खोलेगा।”
अभिभावकों ने फैसले का स्वागत किया
अभिभावकों ने प्रशासन के इस कदम को राहत देने वाला बताया है। एक पेरेंट ने कहा, “सुबह 6:30 बजे बच्चे को उठाकर 7 बजे स्कूल भेजना बहुत तकलीफदेह हो गया था। कोहरे में बस-ऑटो का इंतजार और ठंडी हवा – बच्चे बीमार पड़ रहे थे। अब कम से कम 7:30 बजे तक तो घर में रहेंगे।”
कई स्कूल पहले से ही अपने स्तर पर लेट टाइमिंग कर चुके थे, लेकिन अब पूरे जिले में एकसमान नियम लागू होने से कन्फ्यूजन खत्म हो गया।
स्कूल संचालक भी खुश, शिक्षकों को भी मिली राहत
निजी स्कूलों के प्रिंसिपल्स और मैनेजमेंट ने भी प्रशासन के फैसले को सही ठहराया। उनका कहना है कि ठंड में सुबह जल्दी क्लास लेना बच्चों और टीचर्स दोनों के लिए मुश्किल था। अब सभी को एक समान समय मिलने से मैनेजमेंट आसान हो जाएगा। शिक्षक-कर्मचारी भी सुबह की जल्दबाजी से बचेंगे।
पूरे बिहार में ठंड का कहर, आगे और सख्ती संभव
पटना के साथ-साथ गया, नालंदा, भोजपुर, बक्सर समेत कई जिलों में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। कई जिलों के डीईओ इस तरह का आदेश जारी करने की तैयारी में हैं। मौसम विभाग ने अगले 10-15 दिनों तक और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है।