Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2025 10:21 AM

Bihar Road Accident: बिहार के छपरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सीएनजी ऑटो और ट्रेलर ट्रक की टक्कर से एक शख्स की जान चली गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
Bihar Road Accident: बिहार के छपरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सीएनजी ऑटो और ट्रेलर ट्रक की टक्कर से एक शख्स की जान चली गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना छपरा-सीवान NH-531 पर माने मठिया गांव के पास की है। सीएनजी ऑटो ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा कर पलट गया। सीएनजी ऑटो में राजेश महतो और विजय कुमार गुप्ता मिठाई थोक में खरीदकर फुटकर बिक्री के लिए एकमा बाजार लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये दुर्घटना घटित हो गई। वहीं हादसे में राजेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय कुमार गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक और सीएनजी ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए।
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।