Nitish Kumar Yatra: 'प्रगति यात्रा' पर CM नीतीश, पश्चिम चंपारण में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Dec, 2024 04:13 PM

cm nitish laid the foundation stone for projects worth crores in bagaha

इस यात्रा में उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय कुमार झा तथा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की शुरुआत करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बगहा 2...

पटना/बगहा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज राज्य का अबतक हुए विकास एवं सरकार से और उम्मीद लगाए जनता से बातचीत कर उसे पूरा करने की मुहिम यानी प्रगति यात्रा पर निकले। नीतीश कुमार अपने पूर्व की चौदह यात्राओं की तरह प्रगति यात्रा का भी शुभारंभ करने के लिए सोमवार सुबह पटना हवाईअड्डे से पश्चिम चंपारण के लिए निकले। 

PunjabKesari

इस यात्रा में उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय कुमार झा तथा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की शुरुआत करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बगहा 2 प्रखंड पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश राय ने की। इस दौरान नीतीश कुमार ने बगहा 2 प्रखंड के सतपुर सहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा में ग्राम भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, एवं लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पूर्व से चल रही कई योजनाओं का अवलोकन भी किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निजी (अन्य प्रजाति) पौधशाला प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वन विभाग द्वारा 16 नर्सरी हेतु 48 लाख रुपए का चेक वितरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री, हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाईट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना इत्यादि का अवलोकन करते हुए गांव में पहुंचे जहां पीएमईजीपी योजना के तहत पूनम शर्मा के द्वारा संचालित मोजा निर्माण इकाई का जायजा लिया। इसी परिसर में उद्योग विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने 5-5 लाभुकों को प्रथम किस्त तथा द्वितीय किस्त की राशि का चेक दिया। इसी परिसर के निकट में सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत लाभुक दीदियों को द्वितीय किस्त की राशि विमुक्ति के उपरांत कुल 55 दीदियों को जीविकोपार्जन हेतु ई-रिक्शा का हस्तांतरण मुख्यमंत्री ने किया।

PunjabKesari

इसके पश्चात मुख्यमंत्री डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 860.677 लाख रुपये की लागत से निर्मित डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया एवं निरीक्षण के दौरान इस सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस भवन में एसडीआरएफ टीम के रहने, प्रशिक्षण एवं आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यवस्था है। भवन निर्माण होने से यहां पर 24 घंटे आपदा से निपटने की तैयारी रहेगी। आपदा प्रबंधन विभाग, पटना द्वारा आपदाओं के दौरान रेस्पॉन्स से संबंधित गतिविधियों का उत्कृष्ट संचालन होगा। इसके साथ-साथ रेस्पॉन्स टीम के सुव्यवस्थित प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्द्धन के अतिरिक्त एसडीआरएफ टीम की 24 घंटे स्थायी प्रतिनियुक्ति होगी।



PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के प्रथम चरण के दौरान 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी और 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!