RJD सुप्रीमो की टिप्पणी के खिलाफ JDU ने निकाला विरोध मार्च, लालू यादव को बताया बिहार की राजनीति का जोकर

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 04:59 PM

jdu took out a protest march against the remarks of rjd supremo

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रस्तावित यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर घमासान थमता नहीं दिख रहा। आज जनता दल यूनाइटेड के नेता और कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की टिप्पणी के विरोध में जदयू...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रस्तावित यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर घमासान थमता नहीं दिख रहा। आज जनता दल यूनाइटेड के नेता और कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की टिप्पणी के विरोध में जदयू प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर तक मार्च निकाला।  

जदयू कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लेकर काली पट्टी बांधकर पटना की सड़क पर उतरे, जहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बिहार की राजनीति का जोकर बताया। गजबे रफ्तार जोकर अवतार लिखे पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर भी लगाई गई थी। जदयू नेता ने कहा कि राजनीति में भाषाई मर्यादा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। जब आप राजनीति करते हैं तो सार्वजनिक जीवन हो जाता है, भाषाई मर्यादा में रहना चाहिए। लालू यादव ने जो बयान दिया है, वह शर्मनाक बयान है। ऐसे बयानों की राजनीति में जगह नहीं होनी चाहिए।  लालू प्रसाद यादव 7 बेटियों के पिता है। क्या अपनी बेटी का चेहरा उन्हें याद नहीं आया, जब वह बयान दे रहे थे।  बिहार की महिलाएं उन्हें नहीं दिखी।

PunjabKesari

जदयू नेता ने कहा कि लालू यादव राजनीति के जोकर हैं। ऐसी भाषा का प्रयोग कोई जिम्मेदार व्यक्ति थोड़ी कर सकता है। लालू यादव बिहार के राजनीतिक जोकर है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!