Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2024 01:45 PM
![rjd leader s father brutally murdered in munger](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_13_44_435746491untitled-182-ll.jpg)
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं। अब ताजा मामला मुंगेर से आया है जहां आरजेडी से पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी है।
मुंगेर: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं। अब ताजा मामला मुंगेर से आया है जहां आरजेडी से पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के बेल बिहमा गांव का है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, श्याम सुंदर यादव अपने आम के बगीचे में रविवार रात को सोये हुए थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। जब सोमवार सुबह घर के सदस्य उनको जगाने के लिए पहुंचे तो श्याम सुंदर यादव को मृत अवस्था में पड़ा देख उनके होश उड़ गए। वहीं इस घटना के बाद परिवार सदमें में है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वारदात की जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को बुलाया है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा अभी नही हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी बातों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।