JDU ने CM नीतीश को 'भारत रत्न' देने की उठाई मांग, कहा- बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाने में मुख्यमंत्री का बहुत बड़ा योगदान

Edited By Harman, Updated: 09 Dec, 2024 11:00 AM

jdu raised demand to give bharat ratna to cm nitish

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बिहार के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की मांग की। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं...

पूर्णिया: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बिहार के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की मांग की। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा ने रविवार को पूर्णिया में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान बहुत बड़ा है।

सांसद संजय झा ने जोर देकर कहा कि पहले से ही सुशासित राज्य का नेतृत्व करना आसान काम होता है लेकिन बिहार जैसे असफल राज्य को विकास और प्रगति के रास्ते पर वापस लाना एक कठिन काम था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफलतापूर्वक पूरा किया। झा ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नूीतीश कुमार को सभी क्षेत्रों में बिहार के लिए उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि श्री कुमार को ‘भारत रत्न’ से भी बड़ा कोई पुरस्कार दिया जा सकता है तो अवश्य दिया जाना चाहिए।

जदयू नेता ने राजद पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि यह सभी जानते हैं कि वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार में राजद सरकार के शासन के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के शासन के दौरान अपराधियों द्वारा अपहरण किए जाने के डर से डॉक्टर, व्यवसायी, पेशेवर और उद्योगपति बिहार छोड़कर चले गए थे।

सांसद संजय झा ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी, जो राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति केंद्र और नीतीश कुमार सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राजद को मिथिला क्षेत्र के विकास की कोई चिंता नहीं है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!