ICC Rankings में Kuldeep Yadav का जलवा, Come back करते ही हार्दिक पांड्या ने भी रैंकिंग में मारी उछाल

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Dec, 2025 12:37 PM

kuldeep yadav shines in icc rankings

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की 2-1 से वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है। निर्णायक मैच में 41 रन देकर 4 विकेट लेकर कुलदीप ने साउथ अफ्रीकी बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी थी। इस सीरीज में कुलदीप यादव ने कुल 9...

पटना (विकास कुमार): ICC की ताजा रैंकिंग में कई  Indian players को फायदा हुआ है। India-South Africa one day सीरीज में पैनी गेंदबाजी करने का लाभ बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मिला है। वहीं South Africa के खिलाफ पहले टी20 मैच में जबरदस्त प्रदर्शन से Hardik Pandya की रैंकिंग में ऊपर चढ़ गए हैं। कुलदीप यादव ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 3 स्थान की उछाल मारी है तो हार्दिक ने टी 20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 3 स्थान ऊपर का स्थान हासिल किया है। वनडे बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-1 पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली ने 2 स्थान की छलांग मारकर दूसरा नंबर हासिल किया है। वनडे सीरीज में South Africa के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी नहीं करने के चलते Ravindra Jadeja नीचे खिसक गए हैं, वहीं Tilak Verma को टी20 रैंकिंग में एक स्पॉट का नुकसान हुआ है। 

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन जारी 

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की 2-1 से वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है। निर्णायक मैच में 41 रन देकर 4 विकेट लेकर कुलदीप ने साउथ अफ्रीकी बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी थी। इस सीरीज में कुलदीप यादव ने कुल 9 विकेट लिए थे और सीरीज में दोनों ही टीमों में नंबर-1 गेंदबाज साबित हुए थे। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से कुलदीप यादव को वनडे बॉलिंग रैंकिंग  में 3 स्थान की उछाल मिल गई है। कुलदीप यादव 655 अंक के साथ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि राशिद खान अब भी ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 670 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के हो रहे हैं चर्चे 

एशिया कप में लगी चोट के करीब ढाई महीने बाद Team India में वापस लौटे Hardik Pandya ने पहले ही मैच में अपनी धुआंधार बैटिंग से तहलका मचा दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 28 गेंद में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली थी। वहीं बॉलिंग करते हुए पांड्या ने 1 विकेट भी लिया था। इस ऑलराउंड खेल के चलते वे टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC t20i All-Rounder Rankings) में सीधे 3 स्थान की उछाल के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। हार्दिक को 224 रेटिंग अंक मिले हैं। वहीं पाकिस्तान के सैम अयूब 295 के साथ पहले नंबर पर हैं, तो वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज 252 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

Top-10 में बने हुए हैं अक्षर पटेल 

टी 20 ऑलराउंडर रैंकिंग में अक्षर पटेल को भी 1 स्थान का लाभ मिला है और वे टॉप-10 में आ गए हैं। अक्षर पटेल 188 अंक के साथ 10 वें नंबर पर हैं। टी20 बैटिंग रैंकिंग्स में Abhishek Sharma अब भी नंबर-1 पर बने हुए हैं, लेकिन Tilak Varma खिसककर छठे नंबर पर आ गए हैं। भारत के टी20 कप्तान Suryakumar Yadav भी एक स्थान गिरकर 10वें नंबर पर आ गए हैं। वनडे बॉलिंग रैंकिंग में भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!