महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर बोले मंत्री मदन सहनी- एक वर्ष के कार्यकाल में लाखों लोगों को दी गई नौकरियां

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2023 03:04 PM

lakhs of people were given jobs in one year s tenure

महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस 1 वर्ष के कार्यकाल में लाखों लोगों को नौकरियां दी गई। सरकार ने राज्य के लोगों को जो भरोसा दिलाया था, उस पर खड़ा उतरने का काम किया है।

पटनाः महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस 1 वर्ष के कार्यकाल में लाखों लोगों को नौकरियां दी गई। सरकार ने राज्य के लोगों को जो भरोसा दिलाया था, उस पर खड़ा उतरने का काम किया है।

"राज्य सरकार बिहार की जनता के हित के लिए लगातार कार्य कर रही"
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में लगातार बहाली हो रही हैं। महागठबंधन के 1 वर्ष के कार्यकाल में दो बड़े प्रोजेक्ट किए गए हैं। पहला जातीय गणना लगभग हो गया है। बीजेपी वालों ने न्यायालय में अपने आदमी खड़े करके जातीय गणना में अवरोध उत्पन्न किया था। पंचायती चुनाव हो या नगर निकाय का चुनाव हो हमारी सरकार ने अति पिछड़ों और महिलाओं को आरक्षण दिया हैं। राज्य सरकार बिहार की जनता और गरीबों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।

मदन सहनी ने केंद्र सरकार से पूछे ये सवाल
वहीं मंत्री मदन सहनी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी, प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन उस वादे का क्या हुआ? मंत्री मदन सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 56 इंच का सीन लेकर घूमते थे और मणिपुर अब तक क्यों नहीं गए? प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए हैं, उन्हें इसका भी जवाब देना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!