Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Oct, 2024 11:01 AM
केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने जहरीली शराब कांड पर नेता प्रतिपक्ष के हमले पर कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव अक्सर ऐसी बातें करते रहते...
पटनाः केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने जहरीली शराब कांड पर नेता प्रतिपक्ष के हमले पर कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव अक्सर ऐसी बातें करते रहते हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
'NDA अखंड है और रहेगा'
झारखंड में सीटों के बंटवारे पर ललन सिंह ने कहा कि हम गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। NDA अखंड है और रहेगा। ललन सिंह ने एनडीए के अंदर किसी तरह की फूट की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह से मजबूत और इंटैक्ट है।
बता दें कि बिहार के सिवान और सारण जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 10 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। सारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया, “सिवान जिले की मगहर तथा औरिया पंचायतों में संदिग्ध अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर इलाके में भी सात लोगों की संदिग्ध अवैध शराब पीने से मौत हो गई है।’