Edited By Ramanjot, Updated: 14 Nov, 2024 11:08 AM
मद्य निषेध उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बेतिया-जगदीशपुर रोड पर कठैया बड़ी नहर के समीप छापेमारी कर कार से विदेशी शराब जब्त किया गया है। मामले में कार चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र पूर्वी करगहिया निवासी प्रमोद साह एवं सहचालक कालीबाग थाना...
बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण के मद्य निषेध विभाग की टीम ने बुधवार को बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठैया बड़ी नहर के समीप छापेमारी कर कार से 12 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मद्य निषेध उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बेतिया-जगदीशपुर रोड पर कठैया बड़ी नहर के समीप छापेमारी कर कार से विदेशी शराब जब्त किया गया है। मामले में कार चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र पूर्वी करगहिया निवासी प्रमोद साह एवं सहचालक कालीबाग थाना क्षेत्र के वार्ड दो निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कार को भी जब्त कर लिया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब में एट पीएम स्पेशल ब्रांड के 180 मिलीलीटर के 10 कार्टन टेट्रा पैक व एट पीएम गोल्ड ब्रांड के दो कार्टन शराब है। जब्त शराब की कुल मात्रा 103.680 लीटर है। गिरफ्तार चालक एवं सहचालक से पूछताछ किया जा रहा है।