नए साल में मंदिरी नाले की मिलेगी शुरुआत: मंत्री नितिन नवीन बोले-‘कमियों को जल्द पूरा करने का दिया गया निर्देश’

Edited By Mamta Yadav, Updated: 06 Jan, 2025 10:25 PM

mandiri drain will be inaugurated in the new year minister nitin naveen

बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा सोमवार को मंदिरी नाले का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मंदिरी नाले का निर्माण है। मंदिरी में बड़ी आबादी रहती है, इस प्रोजेक्ट से...

Patna News: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा सोमवार को मंदिरी नाले का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मंदिरी नाले का निर्माण है। मंदिरी में बड़ी आबादी रहती है, इस प्रोजेक्ट से पूरा इलाका प्रभावित है। सरकार की इस पर विशेष नजर है, इसलिए कमियों को जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसे भविष्य में गंगा पथ से जोड़ा जायेगा। इस योजना के पूरा होने पर लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा नाले की साफ सफाई पर भी लगातार मोनिटिरिंग रखने को कहा गया है। इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर करीब 3 लाख आबादी को सीधे फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट को मार्च 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब हो कि मंदिरी नाले को कवर करते हुए 1289 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क निर्माण का लक्ष्य है। इसे बनाने में 86.98 करोड़ खर्च होंगे। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद यातायात प्रवाह में आसानी होगी। साथ ही बेली रोड से अशोक राजपथ तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वर्तमान में यात्रियों को डाकबंगला क्रासिंग, फ्रेजर रोड और गांधी मैदान से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं, मंदिरी नाले के निरीक्षण के बाद मंत्री ने पटना स्मार्ट सिटी के तहत बांस घाट में बन रहे आधुनिक विद्युत शवदाह गृह प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस संबंध में माननीय मंत्री ने बताया कि बांस घाट पर आधुनिक तकनीक से युक्त पांच एकड़ में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण 89 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से हो रहा है। यहां विद्युत मशीन और लकड़ी पर शव को जलाने की व्यवस्था की जाएगी। शवदाह गृह के आगे दो तालाब बनाये जाएंगे जिसमें गंगा का पानी भरा रहेगा। इसमें लोग स्नान कर सकेंगे। लोगों के स्नान करने से लेकर अन्य गतिविधियों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आधुनिक शवदाह गृह बनने से बांस घाट पर शव जलाने वालों की संख्या भी बढ़ेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!