बिहार में औद्योगिक/सरकारी बिजली उपभोक्ताओं के लिए संग्रहण पोर्टल की शुरुआत, मिलेंगी कई सुविधाएं

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:55 PM

collection portal launched for electricity consumers in bihar

बिहार के ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को कहा कि संग्रहण पोर्टल हमारे उपभोक्ताओं और डिस्कॉम के बीच एक डिजिटल सेतु का काम करेगा। पाल ने गुरूवार को बताया कि बिहार में...

पटना: बिहार के ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को कहा कि संग्रहण पोर्टल हमारे उपभोक्ताओं और डिस्कॉम के बीच एक डिजिटल सेतु का काम करेगा। पाल ने गुरूवार को बताया कि बिहार में औद्योगिक/सरकारी बिजली उपभोक्ताओं के लिए संग्रहण पोर्टल की शुरुआत की गई है।

टैगिंग/अनटैगिंग और मास टैगिंग जैसी सुविधाएं दी गई
पंकज कुमार पाल ने कहा कि यह पोटर्ल खास तौर पर सरकारी विभागों, केंद्रीय/राज्य पीएसयू, निजी संगठनों और बड़े उपभोक्ताओं को उनके कई बिजली कनेक्शनों के बिल प्रबंधन और भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। संग्रहण पोटर्ल एक एकीकृत मंच प्रदान करता है, जहां उपभोक्ता अपने सभी कनेक्शनों का चयन कर भुगतान कर सकते हैं। ऊर्जा सचिव ने बताया कि पोर्टल में लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड बनाना, बिजली कनेक्शनों की टैगिंग/अनटैगिंग और मास टैगिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। उपभोक्ता टैग किए गए सभी कनेक्शनों और उनके बकाया राशि को एक ही जगह देख सकते हैं, और कई बिलों को समेकित कर एक ही बार में भुगतान कर सकते हैं। इसमें विभिन्न डिजिटल भुगतान एवं आरटीजीएस/एनईएफटी की सुविधा दी गई है, जिससे उपभोक्ता सुगमता से अपनी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

उपभोक्ताओं के लिए समय और प्रयास की बचत करता है यह पोटर्ल
पाल ने बताया कि संग्रहण पोटर्ल उपभोक्ताओं के लिए समय और प्रयास की बचत करता है, समेकित बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करता है और विभिन्न भुगतानों को स्वत: अपडेट करता है। डिस्कॉम के लिए यह पोटर्ल मैनुअल रसीदों की आवश्यकता को समाप्त करता है, आसान सुलह प्रक्रिया सुनिश्चित करता है और सरकारी विभागों एवं बड़े उपभोक्ताओं से भुगतान संग्रह को स्वचालित करता है।

उर्जा सचिव ने बताया कि फिलहाल यह पोटर्ल केंद्रीय/राज्य पीएसयू, निजी संगठन और बड़े उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। बिहार सरकार के विभागों को इस पोटर्ल का उपयोग वित्तीय वर्ष के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि संग्रहण पोटर्ल हमारे उपभोक्ताओं और डिस्कॉम के बीच एक डिजिटल सेतु का काम करेगा। यह न केवल बड़े उपभोक्ताओं के लिए बिल भुगतान को सरल बनाएगा, बल्कि पारदर्शिता और दक्षता को भी बढ़ावा देगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!