Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Dec, 2024 06:01 PM
पटना जिले के मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में एक लावारिस इनोवा वाहन से लगभग ₹3 लाख अनुमानित मूल्य की 456 बोतल अवैध विदेशी...
पटना: पटना जिले के मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में एक लावारिस इनोवा वाहन से लगभग ₹3 लाख अनुमानित मूल्य की 456 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नए साल के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी को अंजाम देने की योजना को विफल करने के उद्देश्य से की गई। वाहन को जब्त कर के उसके स्वामी और इस तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की पहचान कर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई।