Mohammed Izhar IPL 2026: इस मैच ने बदली मोहम्मद इजहार की किस्मत, 4 विकेट झटककर खींचा था सभी का ध्यान

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 01:21 PM

mohammed izhar ipl 2026 this match changed mohammed izhar s fate

Mohammed Izhar IPL 2026: 21 साल के मोहम्मद इजहार छातापुर प्रखंड के ठूठी गांव के निवासी है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनानी शुरू कर दी। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा है। बता दें कि इजहार ने हाल ही में  सैय्यद मुश्ताक...

Mohammed Izhar IPL 2026: बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले मोहम्मद इजहार (Mohammed IzharI PL 2026) ने अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर इतिहास रच दिया है। उनका चयन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में हुआ है, जिसके बाद जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई। उनक पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। हालांकि, उनका IPL तक का सफर आसान नहीं रहा। लेकिन एक मैच ने उनकी पूरी किस्मत बदल दी। अपनी तेज बॉलिंग से 4 विकेट लेकर उन्होंने लोगों को अपने बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।

इस मैच ने बदली मोहम्मद इजहार की किस्मत
21 साल के मोहम्मद इजहार छातापुर प्रखंड के ठूठी गांव के निवासी है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनानी शुरू कर दी है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा है। बता दें कि इजहार ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के मैच के जरिए छत्तीसगढ़ के खिलाफ डेब्यू किया था। फिर मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी तेज बॉलिंग से उन्होंने 4 विकेट झटके, जिससे सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसी के साथ उनके IPL तक पहुंचने की राह और मजबूत हो गई।

PunjabKesari

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे चुके हैं इजहार
मोहम्मद इजहार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वर्ष 2019-20 में उनका चयन स्टेट लेवल पर हुआ। वे अंडर-19 और अंडर-23 स्तर पर भी बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे पहले IPL 2025 में इजहार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे।  

PunjabKesari

इजहार वर्तमान में वीरपुर स्थित एक कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढ़ाई कर रहे हैं। इजहार के पिता मोहम्मद सलाउद्दीन प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनकी मां शबनम कहती हैं कि बेटे ने उन्हें एक दिन कहा था कि देखना, एक दिन में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूंगा। क्रिकेट खेलने के लिए इजहार ने घर तक छोड़ दिया था और कोसी क्रिकेट क्लब में जाने के लिए वीरपुर में रहने लगे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!