8th Pay Commission Update: क्या 1 जनवरी 2026 से बढ़ेगी सैलरी? सामने आया बड़ा अपडेट

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2025 02:34 PM

8th pay commission update increased money will come from january 2026

8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल आगामी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा, लेकिन अब तक...

8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल आगामी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा, लेकिन अब तक सरकार की ओर से नई सिफारिशों की तारीख पर कोई साफ संकेत नहीं दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) कब लागू होगा और क्‍या 1 जनवरी 2026 से ही 8वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का एरियर मिलेगा? वहीं, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

क्या बोली सरकार? 8th Pay Commission

दरअसल, हाल ही में 8वें वेतन आयोग के लागू होने का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उठा। वहीं, इस मुद्दे पर जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। 8वें वेतन आयोग के लागू करने की तारीख सरकार सही समय पर तय करेगी। इस बयान से यह संकेत मिला है कि एरियर 1 जनवरी 2026 से देने पर अभी सहमति नहीं बनी है। हालांकि, 1 जनवरी 2026 को एक संभावित तारीख माना जा रहा है, लेकिन अभी तक 8वां वेतन आयोग लागू करने को लेकर सरकार ने आधिकारिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंः- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी 2026 से मिलेगा एरियर! सामने आया ताजा अपडेट


बता दें कि नवंबर में केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग का गठन कर दिया है। गौरतलब हो कि देश में इस समय करीब 48.62 लाख केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees)  और 67.85 लाख पेंशनर (Pensioners) हैं। वर्तमान में कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जा रहा है, जो 2016 में लागू हुआ था। सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) आगामी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!