Edited By Ramanjot, Updated: 24 Apr, 2025 10:05 PM

बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी की रस्मों के दौरान एक दुल्हन जयमाला डालने के बाद अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत अंतर्गत सति स्थान गांव की है।
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी की रस्मों के दौरान एक दुल्हन जयमाला डालने के बाद अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत अंतर्गत सति स्थान गांव की है। शादी का माहौल खुशी से भरा था, लेकिन दुल्हन के भागने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
जयमाला के बाद हाथ धोने गई, फिर नहीं लौटी
जानकारी के अनुसार, अरुण मंडल की बेटी नेहा कुमारी उर्फ नंदनी की शादी धूमधाम से हो रही थी। बारात आ चुकी थी, जयमाला का कार्यक्रम भी पूरा हो गया था। इसी बीच नेहा ने रसगुल्ला खाने के बाद हाथ धोने की बात कहकर खुद को कमरे में ले लिया और वहीं से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। काफी देर तक जब वो मंडप में नहीं पहुंची, तो खोजबीन शुरू हुई और उसके भागने की सच्चाई सामने आई।
गुस्से में दूल्हा, तोड़ दी शादी
जैसे ही यह बात दूल्हे और उसके परिजनों को पता चली, उन्होंने नाराजगी जताते हुए शादी तोड़ दी। गुस्से में दूल्हे ने सेहरा उतार कर फेंक दिया और बारातियों ने अपनी पगड़ियां उतार दीं। लड़की के परिजन दूसरे विकल्प के तौर पर अपनी दूसरी बेटी से शादी करवाने की बात करते रहे, लेकिन दूल्हा पक्ष नहीं माना और सभी लोग मौके से चले गए।
दुल्हन के परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
दुल्हन के फरार होने के बाद लड़की के परिवार ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि शादी की तारीख पिछले साल छठ पूजा के दौरान तय हुई थी और पूरी तैयारी भी कर ली गई थी। लेकिन सारी खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग निकली।