Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Apr, 2025 04:40 PM
#Begusarai #Videoviral #Video #Uniquewedding #lovemarriage
Begusarai Love News: आपने यह तो सुना होगा प्यार अंधा होता है...प्यार में रंग-रूप, उम्र,कद काठ नहीं देखा जाता। यह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है..ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब...
Begusarai Love News: आपने यह तो सुना होगा प्यार अंधा होता है...प्यार में रंग-रूप, उम्र,कद काठ नहीं देखा जाता। यह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है..ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी बेगूसराय से सामने आई है। यहां एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया। प्यार में डूबे दोनों युगल एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे और चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बात की भनक जब ग्रामीणों और ससुराल वालों को लगी तो दोनों की शादी करा दी गई।