Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 04:52 PM

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले में एक कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है। वह अपनी प्रेमिका को घर छोड़कर लौट रहा...
Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले में एक कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है। वह अपनी प्रेमिका को घर छोड़कर लौट रहा था। वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने कार से कुचलकर मार डाला
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर सलखनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 की है। मृतक युवक की पहचान सिंघारा गांव निवासी स्वर्गीय मुकेश कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार (17 ) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपक मुकुंदपुर देर रात अपनी प्रेमिका को उसके घर छोड़ने के लिए आया था तभी लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया। इसके बाद दीपक वापस अपने घर लौट रहा था तभी लड़की के परिजनों ने कार से पीछा कर दीपक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दीपक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ( Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं है, बल्कि युवक की हत्या की गई। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान रखकर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।