दुल्हन तो.......सुनते ही मंडप से भागने लगा दूल्हा, फिर पुलिस बनी मैचमेकर और कराई शादी

Edited By Harman, Updated: 20 Apr, 2025 01:01 PM

bride is mentally challenged groom ran away from marriage in chhapra

बिहार में छपरा से शादी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शादी होने जा रही थी। वहीं इस दौरान किसी ने शादी में दुल्हन को लेकर झूठी अफवाह फैला दी जिसे सुनकर दूल्हा शादी छोड़ भागने लगा। लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए धूमधाम से शादी...

Chhapra News: बिहार में छपरा से शादी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शादी होने जा रही थी। वहीं इस दौरान किसी ने शादी में दुल्हन को लेकर झूठी अफवाह फैला दी जिसे सुनकर दूल्हा शादी छोड़ भागने लगा। लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए धूमधाम से शादी संपन्न करवाई। वहीं अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है।  

 मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हकमा बिन टोली गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुगंती कुमारी की जलालपुर बिनटोली गांव निवासी धीरज कुमार से शुक्रवार रात शादी होने जा रही थी। वहीं शादी की रस्मों के दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि लड़की मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है। यह बात सुनकर वर अपने परिवार सहित शादी छोड़ भागने जा रहा था तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ बंधक बना लिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की। पुलिस ने दुल्हन से बातचीत की और उससे सवालात पूछ उसके मानसिक स्वास्थ्य को जांचा। जिससे स्पष्ट हुआ कि यह केवल अफवाह मात्र थी। इसके बाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों की शनिवार शाम धूमधाम से शादी संपन्न करवाई गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

0/0

Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings are 0 for 0 with 20.0 overs left

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!