Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2025 08:08 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य मुंगेर शहर में चुआबाग से एनएच-80 तक के मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 21 करोड़ (इक्कीस करोड़ नवासी हजार) रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य मुंगेर शहर में चुआबाग से एनएच-80 तक के मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 21 करोड़ (इक्कीस करोड़ नवासी हजार) रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
चौधरी ने कहा कि यह सड़क परियोजना न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि परियोजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस सड़क विकास योजना से मुंगेर में चुआबाग, खनकाह रहमानी उर्दू कॉलेज, तेल गोदाम (मकससपुर), कासीम बाजार थाना से होकर एनएच-80 (हसनगंज बजरंगबली चौक) तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प होगा।
चौधरी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार में पिछले 20 सालों में तेजी से सड़कों का जाल बिछा है।