Edited By Ramanjot, Updated: 25 Apr, 2025 02:44 PM

उमेश कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास परक जोड़ी राज्य के सर्वांगीण विकास की नई पटकथा लिखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की राजग सरकार बिहार में परिवर्तन...
पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (JDU) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि डबल इंजन की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार प्रदेश में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है।
उमेश कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास परक जोड़ी राज्य के सर्वांगीण विकास की नई पटकथा लिखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की राजग सरकार बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में आयोजित समारोह में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 13,500 करोड़ रुपये की लागत से गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला तथा बिजली क्षेत्र में 1,170 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखी गई और 5,030 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया, जिससे राज्य में बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
कुशवाहा ने बताया कि रेल संपर्क को सुद्दढ़ करने के उद्देश्य से सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल समेत कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। इसके साथ ही सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइनों तथा छपरा और बगहा में दो रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया गया। इन योजनाओं से न केवल आधारभूत ढांचा मजबूत होगा, बल्कि आम लोगों को आवागमन में भी बड़ी सहूलियत मिलेगी