Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Aug, 2023 03:02 PM

बिहार में का बा और यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं कैमूर की रहने वाली लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर आए-दिन सरकार पर तंज कसती रहती हैं। वहीं, एक बार फिर नेहा ने लोकगीत के द्वारा सरकार पर निशाना साधा हैं। गाने के बोल हैं...एमपी में का बा? सरकार...
Neha Singh Rathor: बिहार में का बा और यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं कैमूर की रहने वाली लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर आए-दिन सरकार पर तंज कसती रहती हैं। वहीं, एक बार फिर नेहा ने लोकगीत के द्वारा सरकार पर निशाना साधा हैं। गाने के बोल हैं...एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा...लप्पू सी सरकार बा...। वहीं, नेहा का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

नेहा ने अपने नए गाने को गाते हुए कहा कि एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा... कुल देशवा भर में शोर बा... भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा... का बा... एमपी में का बा? झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गईल अब पोल बा... ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामा जी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा... जनता हो गईल कर्जदार माफियन के हरियाली बा... एमपी में का बा... लप्पू सी सरकार बा..."। इस गाने के जरिए नेहा ने सीधा-सीधा सरकार पर तंज कसा है।

कौन है नेहा राठौर?
बता दें कि नेहा सिंह राठौर का जन्म बिहार के कैमूर जिले मे एक मध्यमवर्गीय परिवार में साल 1997 मे हुआ है। नेहा पब्लिक फिगर तब बन गई जब उनका एक लोकगीत “इलाहाबाद यूनिवर्सिटी” पर बना, और खूब वायरल के साथ साथ खूब विवादों में रहा और उसके बाद फिर एक गाना “रोजगार देबा कि करबा ड्रामा” उनका रिलीज हुआ और यूट्यूब पर खुब वायरल हुआ। ये गाना बिहार और यूपी के बेरोजगार युवाओं को लेकर के बनाया हुआ था।